
इंडिया की नंबर वन टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए दिन-प्रतिदिन नए-नए प्लान पेश करती रहती है। कंपनी ने हाल ही में अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए पांच नए प्लान पेश किए थे। वहीं, अब Jio की ओर से इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी पैक्स को लॉन्च किया गया है। नई श्रृंखला में तीन अलग-अलग इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी पैक हैं। इन पैक्स का इस्तेमाल केवल उन 22 एयरलाइन्स में किया जा सकेगा, जिनके साथ कंपनी ने पार्टनरशिप की है।
प्लान्स की कीमत
Reliance Jio की ओर से पेश किए गए तीन इन-फ्लाइट पैक की कीमत 499 रुपए, 699 रुपए और 999 रुपए है। वहीं, इन तीनों प्लान की वैलिडिटी एक दिन है। जियो की वेबसाइट के मुताबिक डेटा और एसएमएस सर्विस सभी एयरलाइन्स नें उपलब्ध हैं। वहीं, कॉलिंग यानी कि वॉइस सर्विस केवल चुनिंदा एयरलाइन्स में ही ऑफर की जा रही हैं। इसे भी पढ़ें: सिर्फ 4,000 रुपये में लॉन्च होगा Jio Android SmartPhone, अंबानी ने की चाइनीज ब्रांड्स को धोने की तैयारी
इस हफ्ते की शुरुआत में Jio पोस्टपेड प्लस प्लान लॉन्च करते समय Jio ने अपने ग्राहकों के लिए इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी सपोर्ट की जानकारी दी थी। टेलीकॉम ऑपरेटर ने अब अपनी साइट पर एक लिस्टिंग के माध्यम से खुलासा किया है कि इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी नए पैक के माध्यम से प्रदान की जाएगी।
499 रुपए, 699 रुपए और 999 रुपए वाला इन-फ्लाइट प्लान
एक दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इन तीनों ही प्लान में कॉलिंग के लिए 100 मिनट्स और 100 एसएमएस मिलते हैं। वहीं, तीनों ही प्लान में इनकमिंग कॉल्स की सुविधा नहीं मिलेगी। इसके अलावा 499 रुपए वाले प्लान में 250MB डाटा और 699 रुपए वाले प्लान में 500MB डाटा मिलता है। इसके अलावा 999 रुपए वाले प्लान में 1GB डाटा मिलता है। इन प्लान्स का यूजर्स किन एयरलाइन्स में फायदा उठा सकते हैं, इसकी जानकारी कंपनी की वेबसाइट jio.com के International Roaming वाले सेक्शन में दी गई है।
इन फ्लाइट में कर सकेंगे कॉल और डाटा का इस्तेमाल
Jio इन-फ़्लाइट कनेक्टिविटी पैक के लिए भागीदार एयरलाइनों की लिस्ट में Aer Lingus, Cathay Pacific, Egypt Air, EVA Air, Lufthansa, Singapore Airlines, TAP Air Portugal और Turkey Airlines शामिल हैं जो अपनी उड़ानों में डाटा और एसएमएस एक्सेस की पेशकश करते हैं। हालांकि, Air Serbia, Alitalia, Asiana Airlines, Biman Bangladesh Airlines, Emirates, Etihad Airways, Euro wings, Kuwait Airways, Malaysia Airlines, Malindo Air , SAS Scandinavian Airlines, SWISS, Uzbekistan Airways, और Virgin Atlantic में इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी पैक की सेवाएं मिलेंगी। इसे भी पढ़ें: Jio और Airtel यूजर्स इन रिचार्ज पर घर बैठे फ्री में देखें IPL 2020, 401 रुपए से शुरू है प्लान

नए इंटरनेशनल प्लान
इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी पैक्स के साथ, Jio ने 1102 रुपए व 1202 रुपए के पैक पेश किए हैं।1102 रुपए वाले पैक में वाई-फाई नेटवर्क पर अनलिमिटेड इनकमिंग और आउटगोइंग वॉइस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इस पैक की वैधता 28 दिन की है और यह प्लान 100 देशों में वैलिड है।
वहीं, अगर बात करें 1202 रुपए वाले पैक की तो यह पैक 170 देशों में वैलिड है। इन दोनों पैक के सब्सक्राइबर्स को आउटगोइंग लोकल कॉल्स के लिए प्रति मिनट 2 रुपए देने होंगे। वहीं, इन पैक में इंटरनैशनल कॉलिंग का चार्ज 100 रुपये प्रति मिनट है।
0 Comments