
Samsung बता चुकी है कि कंपनी एक बिल्कुल नई Galaxy F series सीरीज़ की शुरूआत करने जा रही है। सैमसंग गैलेक्सी एफ सीरीज़ पूरी दुनिया में सबसे पहले भारत में ही लॉन्च होगी जिसे कंपनी ने टीज़ करना भी शुरू कर दिया है। चर्चा है कि सीरीज़ के तहत लॉन्च होने वाले पहले स्मार्टफोन का नाम Samsung Galaxy F41 होगा। वहीं अब सैमसंग की इस आगामी गैलेक्सी एफ सीरीज़ को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर भी लिस्ट कर दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी एफ सीरीज़ के लॉन्च का प्रोडक्ट पेज शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर लाईव कर दिया गया है। इस पेज के सामने आने से यह साफ हो गया है कि नई सीरीज़ में लॉन्च होने वाला कथित गैलेक्सी एफ41 स्मार्टफोन इसी वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। फ्लिपकार्ट ने फोन की फोटो व स्पेसिफिकेशन्स की अभी छिपाकर ही रखा है, लेकिन उम्मीद है कि कल यानि 24 सितंबर को इस फोन की लॉन्च डेट से पर्दा उठाया जा सकता है।
Samsung Galaxy F41
सैमसंग ने गैलेक्सी एफ41 के नाम से तो पर्दा अभी नहीं उठाया है लेकिन पिछले दिनों यह फोन गूगल प्ले कंसोल और गीकबेंच पर लिस्ट हो चुका है। इन दोनों वेबसाइट्स पर फोन के नाम के साथ ही इसकी कई स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आई थी। चर्चा है कि सैमसंग गैलेक्सी एफ सीरीज़ एक कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन सीरीज़ होगी और गैलेक्सी एफ41 को 64 मेगापिक्सल क्वॉड रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया जाएगा। लीक की मानें मो यह फोन ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन में सेल के लिए उपलब्ध होगा।
0 Comments